Friday, 1 May 2020

RISHI KAPUR NO MORE


जिना क्या अजी प्यार बिना -ऋषी कपूर

पहले मैने  सोचा कि अंग्रेजी मे लिखू लेकिन मैं मेरी यह बात हिंदी मे बेहत्तर ढंग से लिख पाऊंगा I हमारी हिंदी बॉलीवूड मे हिंदी गाणे राज करते है I मैने साथ मे हिंदी गानो कि लिस्ट जोडी है जिसमे गाणे अलग अलग गीतकारो ने लिखे है और संगीत अलग अलग संगीतकारो ने दिया है पर जिस हिरो पर चित्रीकरण किया है उनका एक हि नाम है ऋषी कपूर और सभी गाणे प्यार को हि उजागर करते है ,ये संयोग नहीं है I यह ऋषी कपूर द्वारा अर्जित प्यार हि है I यह कलाकार आज हमारे बीच नहीं है I उन्होने LOVE विषय पर सारा योगदान दिया है पर मुझे ऊन पर फिल्मIया गया 'अमर अकबर ऍंथोनी 'फिल्म का 'तय्यब अली प्यार का दुश्मन हाय हाय 'बहुत ज्यादा पसंद है I आज समाज मे बहुत सारे तय्यब अली है जीन्की हाय हाय करणI जरुरी है I


No comments:

Post a Comment

New concept in EDUCATION INDIA

🇮🇳 Concept Note (English) Title: Reforming 10+2 Education and Entrance Examination Framework for Inclusive, Skill-Based, and Transparent ...